विदेशी भाषा में उज्जवल भविष्य
, शुक्रवार, 4 मई 2012 (17:23 IST)
ग्लोबलाइजेशन के दौर में भाषा के क्षेत्र में भी व्यापक विस्तार हुआ है। अब विदेशी भाषाओं के जानकारों की भी विभिन्न क्षेत्रों में मांग बढ़ी है। विदेशी भाषा के जानकारों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हैं। विदेशी भाषा सीखने के इच्छुक युवा दिल्ली यूनिवर्सिटी के फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश और इटैलियन भाषा में एमए के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश से पूर्व प्रवेश आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की न्यूनतम योग्यता संबंधित भाषा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक है। यदि संबंधित भाषाओं में स्नातक की डिग्री न हो तो प्रवेश का इच्छुक उम्मीदवार, अन्य विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक हो और उसने इटैलियन, फ्रेंच, जर्मन या स्पैनिश में एडवांस डिप्लोमा कर रखा हो।