Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगले महीने से कारें हो जाएंगी और महंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कार कंपनियां
नई दिल्ली , बुधवार, 13 मार्च 2013 (22:44 IST)
FILE
नई दिल्ली। कार कंपनियां अगले महीने यानी एक अप्रैल से अपने वाहनों के दाम और बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं ताकि ओबीडी अनुपालन बदलाव लागत की भरपाई की जा सके। होंडा तथा हुंइई ने कहा कि वे इस बोझ को ग्राहकों पर डालेंगी।

मारुति सुजुकी इंडिया ने भी कहा है कि वह ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक (ओबीडी) अनुपालन बदलावों की लागत के असर का अध्ययन कर रही है, हालांकि कंपनी ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि वह दाम बढ़ाएगी या नहीं? होंडा कार्स इंडिया अप्रैल से अपने सभी वाहनों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, हम एक अप्रैल, 2013 से अपनी कारों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रहे हैं। इस संबंध में ब्योरे पर अभी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मूल्यवृद्धि ओबीडी अनुपालन और ढुलाई भाड़ा बढ़ने के चलते की जा रही है। इस समय, कंपनी हैचबैक ब्रायो और जैज, सेडान कार सिटी, सिविक एवं येकार्ड और एसयूवी, सीआरवी बेचती है। इन कारों की कीमत 4.1 लाख रुपए से 27.38 लाख रुपए के बीच है।

हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के उपाध्यक्ष (ब्रिकी एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी भी वाहनों की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही है। हालांकि उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ऑन बोर्ड डायगनोस्टिक (ओबीडी) अनुपालन बदलावों के कारण कीमत बढ़ोतरी अनिवार्य हो गई है। हम इस बढ़ोतरी को कम से कम रखने की कोशिश करेंगे ताकि ग्राहकों को परेशानी नहीं हो। सभी मॉडलों के लिए कीमत वृद्धि एक अप्रैल 2013 से प्रभावी होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi