देश में निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने अपने अनूठे ग्रामीण मार्केटिंग कामधेनु के लिए बेस्ट रूरल मार्केटिंग इनिशिएटिव अवार्ड हासिल किया है।
हाल ही में रूरल मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक समारोह में उक्त अवार्ड बैंक के उपमहाप्रबंधक (बीएमएजी) रूपेश कजरोलकर ने प्राप्त किया।
पशुधन ऋण पर बनी एक लघु फिल्म के जरिए विपणन एवं बिक्री अभियान से काफी प्रभावी नतीजे सामने आए।