वित्तमंत्री पी चिदंबरम 28 फरवरी गुरुवार को संसद में आम बजट पेश कर रहे हैं। आम आदमी के लिए बजट के बहुत मायने हैं। इस मुद्दे पर हमने वेबदुनिया के फेसबुक पेज पर लोगों से इस बार के आम बजट से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा था। वेबदुनिया के फेसबुक दोस्तों ने बढ़ चढ़कर अपनी राय पेश की। हम कुछ लोगों की राय यहां प्रकाशित कर रहे हैं।