प्रमुख बीपीओ सेवा प्रदाता इंटेलनेट ग्लोबल सर्विसेज ने कहा है कि उसकी विदेशों में परिचालन के विस्तार की योजना है और वह वित्त वर्ष 2011 में 7,000 पेशेवरों की नियुक्ति करेगी।
इंटेलनेट के सीईओ एस. कुमार ने कहा कि आईटी क्षेत्र की वृद्धि दर 15-20 प्रतिशत रहने का अनुमान है और कमोबेश यही वृद्धि दर बीपीओ क्षेत्र की रहेगी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के साथ ही हम दहाई अंक की वृद्धि दर की अपेक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी इस साल देश भर में 7,000 पेशेवरों की नियुक्ति की योजना है। भारत में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या फिलहाल 18,000 जबकि कुल कर्मचारी संख्या 32,000 से अधिक है। (भाषा)