इंडो एशियन फ्यूजगीयर लि. ने उपभोक्ताओं को बिजली की बचत करने वाले सीएफएल लैम्पों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के साथ करार किया है।
कंपनी ने यहाँ जारी विज्ञप्ति में बताया कि करार के तहत निगम के 15 संग्रहण केंद्रों के बाहर कंपनी के कियोस्क से एक सीएफएल खरीदने पर एक सीएफएल मुफ्त दिया जाएगा।
उपभोक्ताओं को इसके लिए अपने बिजली बिल की प्रति दिखानी होगी। कंपनी दिल्ली और हरियाणा में भी इस तरह की योजना लागू कर चुकी है।