Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयर इंडिया में 1200 करोड़ का निवेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें एयर इंडिया में 1200 करोड़ का निवेश
नई दिल्ली , मंगलवार, 1 जून 2010 (22:34 IST)
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने कहा है कि संकटग्रस्त विमानन कंपनी एयर इंडिया का पुनर्गठन किया जा रहा है और सरकार कंपनी में अतिरिक्त इक्विटी के तौर पर 1200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगाँठ के मौके पर जारी रपट में सिंह ने कहा है कि एयर इंडिया चलाने वाली नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया (नासिल) का पुनर्गठन किया जा रहा है और कंपनी में 2000 करोड़ रुपए इक्विटी निवेश करने का निर्णय किया गया है, जिसमें से 800 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

सिंह ने कहा कि नया इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जल्द ही पूरी तरह से परिचालन में आ जाएगा। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले यह तैयार होगा। उन्होंने कहा कि नया हवाई अड्डा 2036 तक हर साल 10 करोड़ यात्रियों को सुविधाएँ देने में सक्षम होगा। वहीं 25 गैर महानगरों के हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण का काम चालू है।

पूर्वोत्तर राज्यों की विशेष जरूरतों के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र के लिए तीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को मंजूरी दी है। इनमें से एक सिक्किम के पाकयोंग में निर्माणाधीन है, जिस पर 264 करोड़ रुपए की लागत आएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi