एस्कॉर्ट्स लि. ने मध्यप्रदेश के किसानों के लिए दो नए ट्रैक्टर 'जवान प्लस' एवं 'जोश प्लस' बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध कराए हैं। ट्रैक्टर की बिक्री में कंपनी ने 45 प्रश का इजाफा किया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में एस्कॉर्ट्स लि. के प्रमुख बिक्री अधिकारी अशोक अनंत रमन ने बिक्री का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रमन ने बताया कि पिछले 9 माह में ट्रैक्टर उद्योग की बिक्री में 9 प्रश की वृद्धि हुई है, जबकि इसी अवधि में एस्कॉर्ट्स की बिक्री में 45 प्रश की वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही कंपनी ने इंदौर-मालवा संभाग में 60 प्रश की बिक्री वृद्धि दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में कंपनी ने किसानों की जरूरतों को जानने के बाद बाजार में नए मॉडल उपलब्ध कराए हैं। इनमें कंपनी के तीन ब्रांड एस्कॉर्ट्स, फार्मट्रैक एवं पावरट्रैक शामिल हैं। समारोह में कंपनी के रीजनल मैनेजर (मप्र, छग एवं राजस्थान) एसपी. पाण्डे, ब्रांड प्रबंधक नीरज मेहरा एवं एरिया मैनेजर (इंदौर) राजेश पटेल भी उपस्थित थे।