Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एस ई जेड से चार लाख को रोजगार

Advertiesment
हमें फॉलो करें एस ई जेड से चार लाख को रोजगार
नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (15:02 IST)
देश में विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) में 1283 अरब से अधिक का निवेश करने पर चार लाख 89 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला।

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित सवाल के उत्तर में बताया कि 31 दिसंबर 2009 तक एसईजेड में 1283 अरब 90 करोड़ 44 लाख रुपये का निवेश किया गया।

एस ई जेड अधिनियम 2005 के अधिनियमन से पूर्व स्थापित केन्द्र सरकार के सात एस ई जेडों तथा राज्य..निजी क्षेत्र के 12 एसईजेडों के अतिरिक्त 575 प्रस्तावों को औपचारिक अनुमोदन प्रदान किया गया है जिनमें से 348 एस ईजेडों को अधिसूचित किया जा चुका है।

कुल 105 एस ई जेड पहले से ही निर्यात कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान एसईजेडों से 99689 करोड़ रुपए के कुल निर्यात किए गए हैं जिनमें वर्ष 2007-08 में किए गए निर्यातों की तुलना में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
अप्रैल-दिसम्बर 2009 के दौरान एसईजेडों से लगभग 152092.68 करोड रुपए का निर्यात किया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय रियायतें एसईजेड अधिनियम 2005 में अंतर्निहित हैं।

एसईजेडों में स्थित इकाइयों को एसईजेड इकाइयों की स्थापना हेतु शुल्क मुक्त वस्तुओं, सेवा कर, न्यूनतम वैकल्पिक कर, एसएटी, केन्द्रीय बिक्री कर आदि से छूट की अनुमति है।

एसईजेड इकाइयों को आयकर अधिनियम की धारा 10 क के अंतर्गत निर्यात आय पर पहले पाँच वर्षों के लिए 100 प्रतिशत आयकर छूट, उससे अगले पाँच वर्षों के लिए 50 प्रतिशत आयकर छूट और अगले पाँच वर्षों के लिए पुन प्रयुक्त निर्यात लाभों के 50 प्रतिशत आयकर छूट की अनुमति है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi