माँग बढ़ाने और पुराना स्टॉक खाली करने के लिए रिटेलर ग्राहकों के लिए छूट और ऑफर का पिटारा खोलने की तैयारी में हैं। उधर सरकार ने भी निर्देश दिया है कि माँग और आपूर्ति के बीच रिटेलर संतुलन बनाएँ।
रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ गिब्सन वेदमणि ने बताया कि मौजूदा मंदी छह महीनों से ज्यादा समय तक जारी नहीं रहनी चाहिए। वैल्यू रिटेलर पहले ही पटरी पर आ चुके हैं। रिटेलर ग्राहकों को लुभाने के लिए अगले कुछ महीनों में कीमतें घटा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि रिटेलरों ने माँग बढ़ाने के लिए दीवाली और क्रिसमस के दौरान डिस्काउंट और एकमुश्त पेशकश की झड़ी लगाई थी।
वेदमणि ने कहा कि मेरा अनुमान है कि पिछले साल के मुकाबले चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में रिटेल क्षेत्र का निष्पादन प्रभावित होगा। रिटेलर अपनी परिचालन कार्यक्षमता बढ़ाने की संभावना तलाश रहे हैं और इनवेन्टरी घटाने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं।