छात्रों के बीच लोकप्रिय ओरेकल एजुकेशन फाउंडेशन की वेबसाइट थिंक डॉट कॉम अब हिन्दी में भी उपलब्ध हो गई है। ओरेकल इंडिया के प्रबंध निदेशक कृष्ण धवन ने बताया कि कंपनी को इस वेबसाइट में भारतीय छात्रों की रुचि देखकर प्रसन्नता हुई है। हिन्दी पहली ऐसी भारतीय भाषा है जिसमें यह वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है। इस साइट पर भाषा, साहित्य, विज्ञान और गणित से संबंधित रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान मिलता है।