Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओवीएल से तेल खरीदेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओवीएल से तेल खरीदेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज
नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (15:03 IST)
रिलायंस इंडस्ट्रीज और मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (एमआरपीएल) ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) तथा इसकी सहयोगी कंपनियों से उनके वेनेजुएला तेल क्षेत्र से उत्पादित कच्चे तेल का 45 प्रतिशत हिस्सा खरीदने की प्रतिबद्धता जताई है।

ओएनजीसी की विदेश शाखा तथा उसकी सहयोगी स्पेन की रेपसाल वाईपीएफ, मलेशिया की पेट्रोनस, आईओसी तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड ने पिछले माह वेनेजुएला में काराबोबो एक तेल क्षेत्र खरीदा है।

सूत्रों को कहना है कि प्रस्तावित काम में प्रति दिन 4,80,000 बैरल (2.4 करोड़ टन प्रति वर्ष) अतिरिक्त भारी तेल का उत्पादन तथा इसे उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे तेल में परिवर्तित के लिए कनवर्टर स्थापित करना है।

उक्त समूह तेल क्षेत्र के विकास में 8.8 अरब डॉलर निवेश करेगा जबकि 12.1 अरब डॉलर की राशि अपग्रेडर की स्थापना में खर्च की जाएगी।

परियोजना में ओवीएल, रेपसाल तथा पेट्रोनस की 11 प्रतिशत (प्रत्येक) तथा आईओसी व ऑयल की 3.5 प्रतिशत (प्रत्येक) हिस्सेदारी होगी। शेष 60 प्रतिशत हिस्सेदारी पेट्रोलियस द वेनेजुएला (पीडीवी) के पास रहेगी।

सूतों ने कहा कि प्रस्तावित उत्पादन में से रेपसाल ने 1,65,000 बैरल प्रतिदिन लेने का संकेत दिया है जबकि पेट्रोनस ने कहा है कि वह 1,00,000 बैरल प्रतिदिन ले सकती हैं। शेष 2,20,000 बैरल प्रतिदिन तेल ओवीएल तथा आयल में बँटेगा। ओवीएल का 1,10,000 बैरल प्रतिदिन का हिस्सा ओएनजीसी की अनुषंगी एमआरपीएल को जाएगा जबकि रिलायंस ने कहा है कि वह ऑयल का हिस्सा 2016-17 में अपग्रेडर की शुरुआत से दस साल तक लेगी।

रिलायंस के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ओवीएल की शुरू में वेनेजुएला में तेल क्षेत्र के लिए ओवीएल के साथ मिलकर ही बोली लगाने की योजना थी, लेकिन बाद में उसकी जगह रेपसाल तथा पेट्रोनस ने ले ली। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi