कर शासन सुधार आयोग गठित होगा
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (15:45 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कर शासन सुधार आयोग गठित करने का प्रस्ताव किया।चिदंबरम ने लोकसभा में 2013-14 का आम बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित आयोग कर नीतियों तथा कर कानूनों की समीक्षा करेगा। आयोग समय-समय पर रपट देगा ताकि कर व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।उन्होंने कहा कि भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था को एक मजबूत कर प्रणाली चाहिए, जो श्रेष्ठ वैश्विक प्रणालियों को प्रतिबिंबित करे और यह आयोग इसी दिशा में उठाया गया कदम है। (भाषा)