Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घरेलू बाजार में वाहन खरीदने वालों का टोटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें घरेलू बाजार में वाहन खरीदने वालों का टोटा
संकटग्रस्त ऑटोमोबाइल उद्योग का कहना है कि दिसंबर 2008 में वाहनों की घरेलू बिक्री में 18.2 प्रतिशत की गिरावट आई। वाहन उद्योग का यह सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक है और कंपनियों को विशेषकर वाणिज्यिक तथा दुपहिया वाहनों के ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।

वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम का कहना है कि दिसंबर 2007 में घरेलू बाजार में कुल 597622 वाहन बिके। पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 730603 वाहन रही थी।

इससे पहले नवंबर 2008 में वाहनों की बिक्री में अब तक की सर्वाधिक 17.98 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 711281 इकाई रह गई, जो पूर्व वर्ष में 867243 इकाई थी।

सियाम का कहना है कि आलोच्य माह में यात्री कार खंड का प्रदर्शन कुछ ठीक रहा और इन वाहनों की बिक्री 6.9 प्रतिशत घटकर 82105 वाहन रह गई, जो पूर्व वर्ष में 88272 वाहन थी।

दिसंबर में दुपहिया वाहनों की बिक्री में 22.9 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 335820 इकाई रह गई, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 435925 इकाई थी। कुल दुपहिया वाहन बिक्री 15.4 प्रतिशत घटकर 461302 इकाई रह गई। सियाम का कहना है कि वाणिज्यिक वाहन खंड का 11 साल में यह सबसे बुरा प्रदर्शन है।

सियाम के वरिष्ठ निदेशक सुगतो सेन ने कहा कि वाणिज्यिक वाहन खंड की बिक्री का इससे पहले सबसे बुरा प्रदर्शन जुलाई 2007 में रहा, जब इसमें 51.76 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi