Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चिदंबरम के सलाहकार का इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें चिदंबरम के सलाहकार का इस्तीफा
नई दिल्ली (एजेंसी) , शनिवार, 29 दिसंबर 2007 (12:05 IST)
पिछले कुछ माह में वित्त मंत्रालय में चौथे बड़े बदलाव के तहत वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के सलाहकार पार्थसारथी शोम ने इस्तीफा दे दिया है।

शोम जिन्होंने वैट, फ्रिंज बेनिफिट टैक्स और बैंकिंग ट्रांजेक्शन टैक्स लागू करने में अहम्‌ भूमिका निभाई है, का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। वे 11 जनवरी से पद त्याग देंगे।

शोम ने अक्टूबर 2004 में वित्तमंत्री के सलाहकार के पद पर कार्य शुरू किया था और उनका कार्यकाल कुछ समय पहले ही अक्टूबर 2009 तक के लिए बढ़ा दिया गया था। शोम के इस्तीफे के कारण की जानकारी नहीं मिल सकी है।

बजट बनाने वाली टीम में यह चौथा बड़ा बदलाव है। इससे पहले पीवी भि़ड़े को केएम चंद्रशेखर की जगह राजस्व सचिव बनाया गया, डी. सुब्बाराव ने आदर्श किशोर की जगह वित्त सचिव के रूप में ली। अरविंद विरमानी अशोक लहरी की जगह मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाए गए।

व्यय सचिव संजीव मिश्रा का कार्यकाल तीन माह ब़ढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi