Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीनी की कीमतों में गिरावट जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीनी की कीमतों में गिरावट जारी
नई दिल्ली , रविवार, 11 अप्रैल 2010 (15:29 IST)
ND
सरकार द्वारा कीमतों पर लगाम कसने के लिए किए गए कड़े उपायों के कारण समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान चीनी के भाव दिल्ली के थोक बाजार में 150 रुपए क्विंटल तक की गिरावट के साथ अपने निम्न स्तर पर आ गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों में गन्ने का उत्पादन बढ़ने की खबरों से भी कारोबारी धारणा पर अनुकूल असर पड़ा। पिछले साल 32 हजार हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की खेती हुई थी, जो इस साल बढ़कर 48 हजार हेक्टेयर हो गई।

उन्होंने बताया कि थोक उपभोक्ताओं और फुटकर कारोबारियों की लिवाली घटने से चीनी मिलों पर निर्धारित कोटे की चीनी बेचने का दबाव बढ़ गया।

चीनी तैयार मीडियम और सेकंड ग्रेड के भाव क्रमश: 3250 से 3350 रुपए और 3240 से 3340 रुपए से घटकर सप्ताहांत में क्रमश: 3100 से 3200 रुपए और 3090 से 3190 रुपए क्विंटल बंद हुए।

मिल डिलीवरी मीडियम और सेकंड ग्रेड के भाव क्रमश: 3025 से 3150 रुपए और 3000 से 3100 रुपए से घटकर सप्ताहांत में क्रमश: 2890 से 3025 रुपए और 2850 से 3000 रुपए क्विंटल बंद हुए।

मिल गेट चीनी थाना भवन और बुढाना के भाव 110 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3050 रुपए और 3060 रुपए क्विंटल बंद हुए।

दौराला के भाव 105 रुपए गिरकर 3070 रुपए और असमोली के भाव 100 रुपए की हानि के साथ सप्ताहांत में 3125 रुपए क्विंटल बंद हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi