सरकार ने जून महीने में बिक्री के लिए 19.08 लाख टन चीनी के कोटे का आवंटन किया है, जो पिछले माह के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत कम है।
जून के आवंटन में 2.08 लाख टन चीनी राशन की दुकानों के लिए और शेष 17 लाख टन खुले बाजार के लिए जारी की जाएगी। केन्द्र सरकार ने पिछले साल इसी महीने 17.5 लाख टन गैरलेवी चीनी का आवंटन किया था।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यहाँ कहा कि माँग स्थिर होने के कारण हमने जून महीने के लिए कम चीनी का आवंटन किया है। खुले बाजार और राशन की दुकानों में चीनी को बिक्री हेतु जारी करने के लिए सरकार मात्रा का निर्धारण करती है।
जून महीने के लिए गैरलेवी कोटा में 0.5 लाख टन साफ चीनी और 3.7 लाख टन आयातित कच्ची चीनी से प्रसंस्कृत की गई साफ चीनी तथा 12.8 लाख टन सामान्य कोटे की चीनी शामिल है। (भाषा)