Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टाटा टेली ने सीओएआई का दामन छोड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें टाटा टेली
नई दिल्ली , सोमवार, 12 जुलाई 2010 (14:53 IST)
भारत में जीएसएम मोबाइल फोन सेवा ऑपरेटरों के संगठन, सीओएआई को ‘गैर-लोकतांत्रिक, पक्ष लेने वाला और गैर-पारदर्शी एवं अनैतिक’ संगठन बताते हुए टाटा टेलीसर्विसेज (टीटीएसएल) ने आज संगठन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

सीओएआई के महासचिव राजन मैथ्यू को भेजे एक पत्र में टीटीएसएल ने कहा कि हमने पाया है कि सीओएआई एक पारदर्शी संगठन नहीं है और इसमें केवल कुछ चुनिंदा कंपनियों के विचार सुने जाते हैं और सभी अधिकार इन्हीं कंपनियों के हाथ में हैं।

पत्र के मुताबिक कि ऐसा कर सीओएआई इन कुछ पुरानी कंपनियों के साथ भारतीय दूरसंचार उद्योग के विकास में बाधा बन गया है। उधर, कई बार संपर्क करने पर मैथ्यू से संपर्क नहीं किया जा सका क्योंकि उनका मोबाइल फोन बंद था।

भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेलुलर जैसी पुरानी कंपनियाँ सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) की प्रमुख सदस्य हैं। भारती एयरटेल के सीईओ संजय कपूर को पिछले सप्ताह सीओएआई का चेयरमैन चुना गया।

टीटीएसएल का आरोप है कि सीओएआई कुछ दूरसंचार कंपनियों के विकास के लिए केन्द्रित है और यह सभी सदस्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करता। टाटा टेली ने जीएसएम ऑपरेटरों की लाबी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की संभावना से इनकार नहीं किया।

पिछले सप्ताह सीओएआई ने टीटीएसएल, लूप टेलीकाम और एतिसलात को अपने फ्रैंचाइजी अधिकार का इस्तेमाल करने से रोक दिया था क्योंकि इन कंपनियों ने ‘विवादित’ बकायों का भुगतान नहीं किया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi