दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की अक्टूबर के दौरान बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले नौ प्रतिशत घटकर एक लाख 32 हजार वाहन रही। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अक्टूबर 2006 में उसने 1 लाख 42 हजार 325 वाहन बेचे थे।
हालाँकि इस वर्ष सितंबर के मुकाबले कंपनी ने 13 प्रतिशत अधिक वाहन बेचे। कंपनी का कहना है कि उसकी नई आने वाली बाइक टीवीएस फ्लेम से उसकी बाजार में स्थिति और मजबूत होगी। कंपनी की आने वाले दिनों में कुछ और श्रेणियों में बाइक उतारने की योजना है।
अक्टूबर के दौरान कंपनी ने कुल 67 हजार 752 मोटर साइकलें बेचीं जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 92 हजार 328 थी। कंपनी ने आलोच्य अवधि के दौरान कुल 28 हजार 119 स्कूटी बेची जो पिछले साल की समान अवधि के 22 हजार 836 से 23 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी ने 11 हजार 46 वाहनों का निर्यात किया जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 53 प्रतिशत अधिक है।