Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेमलर क्षमता बढ़ाकर 70,000 इकाई करेगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रक
चेन्नई , रविवार, 10 अक्टूबर 2010 (15:30 IST)
दुनिया में ट्रक बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी डेमलर अपने भारत में बन रहे संयंत्र की क्षमता को दोगुना कर 70,000 इकाई सालाना करेगी। हालाँकि, कंपनी ने साफ किया है कि इसके बारे में फैसला 2014 के बाद ही किया जाएगा।

डेमलर अपनी पूर्ण सहायक भारतीय इकाई डेमलर इंडिया कमर्शियल वेहिकल्स (डीआईसीवी) के माध्यम से तमिलनाडु के ओरागादम में नए संयंत्र पर 4,400 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। इस संयंत्र की शुरुआती क्षमता 36,000 इकाई सालाना की होगी।

डीआईसीवी के उपाध्यक्ष (विपणन, बिक्री और आफ्टर सेल्स) वीआरवी श्रीप्रसाद ने कहा कि दूसरे चरण के विस्तार के बारे में निर्णय तभी किया जाएगा, जब हम पहले चरण की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने लगेंगे। हम दूसरे चरण के तहत इस संयंत्र की क्षमता सालाना 70,000 इकाई तक करेंगे, पर इसके बारे में 2014 के बाद निर्णय लेंगे।

कंपनी ने भारतीय बाजार में छह से 49 टन क्षमता के ट्रक पेश करने की योजना बनाई है। भारत के वाणिज्यिक वाहन बाजार में कंपनी का 2012 तक उतरने का इरादा है। इसके तहत वह पूर्णतया नया ब्रांड पेश करेगी। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र की पूरी क्षमता का इस्तेमाल 2013 तक होने लगेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी अतिरिक्त क्षमता जोड़ने के लिए और पूँजी लगाएगी, श्रीप्रसाद ने कहा कि अतिरिक्त निवेश की जरूरत होगी, पर इसके बारे में फैसला बाद में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार क्षमता बढ़ाने का फैसला हो जाने के बाद डेढ़ से दो साल में अतिरिक्त क्षमता जोड़ दी जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi