सिटीग्रुप इंक के अध्यक्ष विन बिशाफ और मुख्य कार्याधिकारी विक्रम पंडित को वर्ष 2008 के लिए बोनस नहीं मिलेगा।
कंपनी के कर्मचारियों को पंडित द्वारा भेजे गए एक मेमो के हवाले से वॉल स्ट्रीट जर्नल ने लिखा है कि पंडित और बिशाफ के साथ ही वरिष्ठ काउंसलर राबर्ट रूबिन भी अन्य शीर्ष कार्यकारियों की तरह वर्ष 2008 के बोनस से वंचित रह जाएँगे।
सैकड़ों अरब डॉलर के संभावित नुकसान से बचने के लिए सिटीग्रुप ने सरकार से 45 अरब डॉलर का पैकेज हासिल किया है।