Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रफुल्ल पटेल की यूनियनों को चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रफुल्ल पटेल की यूनियनों को चेतावनी
नई दिल्ली , शनिवार, 29 मई 2010 (14:23 IST)
ND
नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने एयर इंडिया यूनियनों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अनुशासनहीन और गैरजिम्मेदारी भरे कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एयर इंडिया यूनियनों ने 12 जून से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

पटेल ने ‘एनडीटीवी’ से कहा सरकार पूरी तरह से एयर इंडिया प्रबंधन के साथ है। उन्होंने कहा यह साफ कर दिया गया है कि गैरकानूनी और गैरजिम्मेदाराना कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा मेरे विचार से नतीजे मौजूद हैं। मैं उस किसी भी कदम के बारे में कुछ भी कहने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ, जिनके बारे में यूनियनें विचार कर रही हैं। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की (हड़ताल की) स्थिति कभी उत्पन्न होगी। विवेकपूर्ण सलाह को माना जाएगा।

एयर इंडिया प्रबंधन ने गत मंगलवार हुई हड़ताल पर कड़ा रुख अपनाते हुए 58 कर्मचारियों को बर्खास्त करने के साथ 15 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया था। करीब 33 घंटे चली हड़ताल को दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद वापस ले लिया गया।

पटेल ने कहा कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस बात से एयर इंडिया के प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मैंगलोर विमान हादसे के बाद पूरे एयर इंडिया परिवार को एकजुट होना चाहिए था और अपनी कंपनी तथा उसकी छवि को बचाने की कोशिश करना चाहिए थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi