Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'फाइनेंशियल टाइम्स' की भविष्यवाणियाँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'फाइनेंशियल टाइम्स' की भविष्यवाणियाँ
लंदन (एजेंसी) , बुधवार, 2 जनवरी 2008 (10:14 IST)
ब्रिटेन के प्रमुख अखबार 'फाइनेंशियल टाइम्स'ने इस साल के लिए कुछ दिलचस्प भविष्यवाणी की है।

अखबार के अनुसार पाकिस्तान में राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सत्ता छोड़नी होगी जबकि अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी। अखबार के अनुसार मुशर्रफ के सत्ता से हटने की संभावना 50 फीसदी से ज्यादा है। मुशर्रफ के लिए यह साल सर्वाधिक चुनौती वाला साबित होगा।

अखबार ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में इस साल भी मंदी के रहने के संकेत दिए है लेकिन साथ ही कहा कि इससे लोगों के रोजगार पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

अखबार के मुताबिक रूस में राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का दो मार्च के बाद भी दबदबा कायम रहेगा। हालाँकि पुतिन को दो मार्च के बाद पद छोड़ना है। केवल इतना ही नहीं चीन इस बार बीजिंग में आयोजित होने वाले ओलिंपिक खेलों में चमकेगा। इस ब्रिटिश अखबार द्वारा पिछले वर्ष की गई भविष्यवाणियाँ सही साबित हुई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi