Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फोर्ड की फिगो भारतीय बाजार में

दाम 3.5 से 4.48 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें फोर्ड की फिगो भारतीय बाजार में
नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (13:25 IST)
अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित छोटी कार फिगो उतार दी। इसकी कीमत 3.5 लाख से 4.48 लाख रुपए के बीच रखी गई है।

कंपनी ने कहा है कि वह फिगो का भारत से अन्य देशों को निर्यात करेगी। शुरुआत में इस कार का निर्यात दक्षिण अफ्रीका को किया जाएगा।

फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री और सेवा) निजेल वार्क ने कहा कि पिछले कई सालों से हम सिर्फ प्रीमियम वर्ग के उत्पाद पेश कर रहे थे, जिसकी वजह से हमारी उपस्थिति सिर्फ 20 प्रतिशत के बाजार में सीमित थी। फिगो के साथ ग्राहकों को प्रीमियम उत्पाद उचित मूल्य पर मिलेगा।

भारत में फिगो 1.2 लीटर के पेट्रोल तथा 1.4 लीटर के डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। फिगो के प्रवेश स्तरीय पेट्रोल मॉडल का दाम 3.5 लाख रुपए होगा, जबकि इसके डीजल संस्करण की कीमत 4.48 लाख रुपए होगी।

कंपनी ने दावा किया कि फिगो का पेट्रोल मॉडल एक लीटर में 15.6 किलोमीटर चल सकेगा, जबकि डीजल मॉडल का माइलेज एक लीटर में 20 किलोमीटर होगा। कंपनी भारत को छोटी कारों के लिए अपना निर्यात हब बनाने पर भी विचार कर रही है।

फोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक माइकल बोनहैम ने कहा कि हम निर्यात के लिए तैयार हैं। भारत से शुरुआत में फिगो का निर्यात दक्षिण अफ्रीका के बाजार को किया जाएगा। बाद में हम फिगो का अन्य बाजारों में भी निर्यात करेंगे।

फिगो का उत्पादन फोर्ड इंडिया के चेन्नई संयंत्र में किया जाएगा। इसकी संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता दो लाख इकाई की होगी।

फोर्ड ने 2007 में छोटी कार पर काम शुरू किया था। पिछले साल सितंबर में फोर्ड मोटर कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मुलाली की भारत यात्रा के दौरान फिगो को वैश्विक रूप से प्रदर्शित किया था। उस समय मुलाली ने कहा था कि हम काम्पैक्ट कार वर्ग में महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi