अफ्रीका को फार्मा निर्यात में भारत की बढ़ती हिस्सेदारी ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों में ‘चिंता’ पैदा कर दी है। ये कंपनियाँ भारत की जेनेरिक दवाओं के खिलाफ अभियान चला रही हैं।
यह बात उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कही। उन्होंने यहाँ भारत-अफ्रीका फार्मा बिजनेस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ भारतीय दवाओं को ‘नकली एवं घटिया स्तर’ का बता रही हैं।
उन्होंने कहा कि भारत से दवाओं एवं फार्मा का निर्यात 2008-09 में 29 फीसद बढ़कर 39,538 करोड़ रुपए का रहा और भारतीय कंपनियों ने अफ्रीका सहित ज्यादातर बाजारों में अपनी स्थिति काफी मजबूत की है।