ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत का काजू निर्यात 21 फीसद घटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें काजू
कोच्चि (भाषा) , गुरुवार, 20 अगस्त 2009 (20:02 IST)
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाजार में माँग घटने के चलते जुलाई के दौरान भारत का काजू निर्यात करीब 21 फीसद गिरावट के साथ 265 करोड़ रुपए पर आ गया।

काजू निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए आँकड़ों के मुताबिक, देश ने जुलाई में 264.77 करोड़ रुए मूल्य के काजू का निर्यात किया, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में उसने 335.03 करोड़ रुपए मूल्य के काजू का निर्यात किया था।

मात्रा के संदर्भ में जुलाई में काजू का निर्यात घटकर 9,789 टन पर आ गया, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में यह निर्यात 11,471 टन का था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi