विश्व बाजार में कपड़ा जैसे संभावित क्षेत्रों में मिल-जुलकर निर्यात बढ़ाने की संभावनाएँ तलाशने के लिए निजी उद्यमियों के स्तर पर एक भारत-पाकिस्तान संयुक्त अध्ययन दल का गठन किया जाएगा।
पाकिस्तान के व्यापार संवर्द्धन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तारिक इकराम ने कहा कि इस दल में दोनों देशों के निजी क्षेत्र के चार-चार सदस्य शामिल होंगे। यह दल विश्व बाजार में दोनों देशों की व्यापारिक भागीदारी बढ़ाने के लिए अपनी सिफारिशें देगा। इसमें कपड़ा क्षेत्र में आपसी सहयोग को प्रमुखता दी जाएगी।