Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारुति ने बेचीं एक लाख से अधिक कारें

Advertiesment
हमें फॉलो करें मारुति ने बेचीं एक लाख से अधिक कारें
नई दिल्ली , मंगलवार, 1 जून 2010 (17:19 IST)
आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने के साथ ही लागत बढ़ने तथा कारों के बीएस चार के अनुरूप उन्नयन से कीमतों में हुई वृद्धि के बावजूद देश में कारों की बिक्री टॉप गियर में बनी हुई है।

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने इस वर्ष मई में एक लाख से अधिक कारें बेचने का नया रिकॉर्ड बनाया। कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी ह्युदेई मोटर इंडिया लिमिटेड की बिक्री भी इस अविध में घरेलू बाजार में जहाँ 15.5 प्रतिशत बढ़ी वहीं निर्यात में कमी आने से कुल बिक्री मात्र 7.3 प्रतिशत बढ़ी।

मारुति सुजुकी ने बताया कि मई में उसने एक लाख दो 175 कारों का विक्रय किया जो पिछले वर्ष की आलोच्य अवधि की 79 हजार 872 कारों की तुलना में 28.8 प्रतिशत अधिक है।

इस अविध कपनी ने घरेलू बाजार में कुल मिलकार 90041 कारें बेची जो मई 2009 में 70785 कारों की तुलना में 25.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने पिछले वर्ष मई में 9087 कारें निर्यात की थी, जो मई 2010 में 57.5 प्रतिशत बढकर 12134 कारों पर पहुँच गई।

इस अवधि में कंपनी की सबसे लोकप्रिय माडल मारूति 800 की 2558 कारें बिकी जो पिछले वर्ष मई में 2336 कारों की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है। किफायती नई फैमेली कार इको से सी सिंगमेंट की कारों की बिक्री मई में 70 प्रतिशत बढ़ी है। इस श्रेणी में ईको के अलावा ओमनी और वरसा शामिल है।

कंपनी की प्रीमियम श्रेणी की कारें एसएक्सफ्रा और स्विफ्ट डिजायर मॉडल की कारों की बिक्री भी पिछले वर्ष मई में 6782 कारों की तुलना में 60.5 प्रतिशत बढ़कर 10883 पर पहुँच गई।

कुल मिलाकर कंपनी ने मई में 89073 यात्री कारें घरेलू बाजार में बेची जो पिछले वर्ष मई में 70497 कारों की तुलना में 26.4 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के बहुपयोगी वाहनों जिप्सी एवं ग्रांड विटारा की बिक्री इस अविध में 236.1 प्रतिशत बढ़कर 968 वाहनों पर पहुँच गई जबकि पिछले वर्ष मई में यह 288 वाहन रही थी।

कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बडी कंपनी ह्युंदई मोटर ने इस वर्ष मई में 46808 कारें बेची जो पिछले वर्ष मई में 43624 कारों की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने इस अवधि में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 27151 कारें बेची जो मई 2009 में 23503 कारों की तुलना में 15.5 प्रतिशत अधिक है। इस अविध में कंपनी ने कुल 19657 कारें निर्यात किया जो पिछले वर्ष की आलोच्य अवधि में 20121 कारों की तुलना में 2.3 प्रतिशत कम है।

कंपनी के निर्यात आई गिरावट का उल्लेख करते हुये कंपनी के निदेशक विपणन एवं विक्रय अरविंद सक्सेना ने बताया कि वार्षिक रखरखाव के कारण संयंत्र को बंद किए जाने से उत्पादन में आयी कमी की वजह से घरेलू माँग की पूर्ति किए जाने से निर्यात में गिरावट आई है।

उन्होंने बताया कि कंपनी की हैचबैक आई20 की माँग बढ़ रही है और नए मॉडल पेश किए जाने से इसकी माँग में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

छोटी एवं हैचबैक कारों के बल पर भारतीय कार बाजार में हिस्सेदारी बढाने की कोशिश कर रही अमेरिकी कार कंपनी जनरल मोटर्स की भारतीय इकाई की इस वर्ष मई में बिक्री 61 प्रतिशत बढ़ी है। मई 2010 में कंपनी ने 8225 कारें बेची जोकि पिछले वर्ष मई में 5109 कारों की तुलना में 61 प्रतिशत अधिक है।

मई में कंपनी ने छोटी कार शेवरले स्पार्क मॉडल की 2812 कारों, बीट मॉडल की 2296 कारों, टवेरा मॉडल की 1418 कारों, लक्जरी श्रेणी की क्रुज मॉडल की 854 कारों सहित कुल 8225 कारों की विक्रय की है।

जीएम इंडिया के उपाध्यक्ष पी बालेन्द्रन ने कहा कि कंपनी के नए मॉडल बीट, स्पार्क और क्रुज को मिल रहे ग्राहकों के समर्थन से उनकी कंपनी उत्साहित है और भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए डीलरों के नेटवर्क के साथ ही सर्विस नेटवर्क भी बढ़ाया जा रहा है।

उनकी कंपनी चालू वर्ष में डीलरों और सर्विस नेटवर्क की संख्या बढ़ाकर तीन-तीन सौ करने की योजना बनाई है। वर्तमान में यह क्रमश: 206 और 200 है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi