Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ललित होटल्स ग्रुप करेगा 10,000 नियुक्तियाँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें ललित होटल्स ग्रुप करेगा 10,000 नियुक्तियाँ
नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (13:59 IST)
ललित सूरी होटल समूह कारोबार के विस्तार के लिए अगले पाँच साल में अपने कर्मचारियों की संख्या को तिगुना कर 15,000 करेगा। समूह की लग्जरी खंड में विस्तार के साथ मध्यम आकार के होटल बनाने की योजना है।

पिछले वर्ष कंपनी ने लग्जरी खंड में विस्तार और मझोले खंड में प्रवेश के लिए 800 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी।

ललित सूरी होटल समूह की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक ज्योत्सना सूरी ने यहाँ कहा हम अगले पाँच साल में कर्मचारियों की संख्या मौजूदा 5,000 से बढ़ाकर 15,000 करेंगे। कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी का मकसद नए होटलों के परिचालन में आने के बाद लोगों की माँग को पूरा करना है। कंपनी के पास फिलहाल 18 होटल हैं। इनमें से नौ का पुनरुद्धार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मझोले खंड में ललित ट्रैवलर ब्रांड के नाम से औपचारिक रूप से प्रवेश 2011 में किया जाएगा।

ज्योत्सना ने कहा हम इस प्रकार का पहला होटल ललित ट्रैवलर नाम से अगले वर्ष की शुरुआत में करेंगे। हमने इसके लिए कोष आवंटित कर दिया है। हमारा लक्ष्य अगले पाँच साल में इस प्रकार के 50 होटल खोलने का है।

उन्होंने कहा 2009 के अंत में हमने 750 करोड़ रुपए से 800 करोड़ रुपए के निवेश का फैसला किया था। इनमें से कुछ राशि का निवेश पहले ही किया जा चुका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi