वीडियोकॉन मोबाइल देशभर में फैलाएगी जाल
नई दिल्ली , रविवार, 24 मार्च 2013 (15:58 IST)
नई दिल्ली। वीडियोकॉन मोबाइल सर्विसेज ने चरणबद्ध तरीके से देशभर में परिचालन का विस्तार करने की योजना बनाई है। कंपनी के पास अभी 22 से 7 सर्कलों के लाइसेंस हैं।वीडियोकॉन मोबाइल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और निदेशक अरविंद बाली ने कहा कि वीडियोकॉन एक राष्ट्रीय कंपनी है और बाजार में अच्छी स्थिति में है। 2 जी लाइसेंस रद्द होने के बाद से कंपनी की रफ्तार कम हुई है। हम एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी की तैयारी कर रहे हैं।उच्चतम न्यायालय ने 2 फरवरी 2012 को 122 लाइसेंस रद्द कर दिए थे। उसमें वीडियोकॉन के 21 लाइसेंस भी रद्द हो गए। कंपनी को 2008 में सभी सर्कलों में परिचालन की अनुमति मिली थी।हाल की नीलामी में उसने 6 सर्कलों के लिए स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं और अभी पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश तथा गुजरात इन 4 सर्कलों में सेवाएं दे रही है। 6 सर्कलों के लिए कंपनी ने कुल 2,221.44 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। (भाषा)