शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59 अंक कमजोर
, सोमवार, 4 मार्च 2013 (11:00 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार को करीब 59 अंक की गिरावट के साथ 18,859.06 अंक पर खुला। पिछले सत्रों से तेजी के बाद संस्थागत और खुदरा निवेशकों ने मुनाफावसूली की।तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 59.46 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,859.06 अंक पर खुला। शुक्रवार को सेंसेक्स 56.98 अंक की बढ़त के साथ खुला।इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22.50 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,697.20 अंक पर खुला।कारोबारियों के अनुसार एशियाई बाजारों में मिले जुले रूख के बीच सटोरियों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई। (भाषा)