सत्यम के नवगठित बोर्ड ने कहा कि संकटग्रस्त सत्यम के नया ऑडिटर कंपनी के पिछले चार-पाँच साल के खातों की प्रामाणिकता की जाँच करेगा।
दीपक पारेख ने कहा कि ऑडिट कंपनी के चार से पाँच साल की खातों की प्रामाणिकता की जाँच करेगी। पारेख ने कहा कि नए बोर्ड ने दो ऑडिट कंपनियों से बातचीत की और उनमें से एक को अगले 48 घंटों में नियुक्त किया जाएगा।