Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सत्यम घोटाले पर आईसीएआई का कड़ा रुख

Advertiesment
हमें फॉलो करें सत्यम घोटाले पर आईसीएआई का कड़ा रुख
चार्टर्ड अकाउंटेंट की सर्वोच्च संस्था आईसीएआई ने बुधवार को कहा कि संस्था का कोई भी सदस्य यदि सत्यम की वित्तीय अनियमितता का दोषी पाया गया तो कड़ी सजा मिलेगी और ऑडिटरों के काम करने पर आजीवन रोक लगा दी जाएगी।

भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी की वित्तीय अनियमितता का खुलासा होने के बाद यहाँ आईसीएआई के अध्यक्ष वेद जैन ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिसने भी हमारे मानकों और उम्मीदों के मुताबिक काम नहीं किया है उन्हें गंभीर सजा दी जाएगी।

सत्यम के ऑडिटर प्राइस वाटरहाउस कूपर (पीडब्ल्यूसी) ने इस मसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

सत्यम के अध्यक्ष बी. रामलिंगा राजू ने अपने पत्र में स्वीकार किया है कि उन्होंने कंपनी के तुलन-पत्र (बैलेंस शीट) में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया। इसके बाद कंपनी के ऑडिटर और अकाउंटेंट की भूमिका पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

दरअसल कंपनी मामले के मंत्रालय ने घोषणा की है कि सत्यम के निदेशकों और ऑडिटर की भूमिका की जाँच आईसीएआई और आईसीएसआई करेगी।

जैन ने कहा कि संस्था इस धोखाधड़ी में शामिल सदस्यों पर कार्रवाई करने से पहले सभी तथ्यों और सूचनाओं का संग्रह करेगी। उन्होंने कहा इसलिए हम इस पर विचार कर रहे हैं और हम अपनी प्रक्रिया शुरू करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi