Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकार को सुझाव दें कंपनियाँ-खुर्शीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें सरकार को सुझाव दें कंपनियाँ-खुर्शीद
नई दिल्ली , शनिवार, 10 अप्रैल 2010 (09:48 IST)
PIB
सरकार ने कंपनियों से कहा है कि वे समाजिक तथा पर्यावरण कार्यक्रमों में कॉर्पोरेट जगत की भागीदारी बढ़ाने के लिए सुझाव दें। कंपनी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहाँ एक कार्यक्रम के अवसर पर यह बात कही।

उन्होंने कहा हम सामाजिक दायित्व निभाने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहित करने का एक मॉडल बनाना चाहते हैं। हमने इसके लिए उद्योगों तथा अन्य भागीदारों से सुझाव माँगे हैं।

खुर्शीद ने इससे पहले कहा कि कंपनियों के सीएसआर प्रयासों को वित्तीय राहत देने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा हालाँकि इन मामलों पर व्यापक बहस होना चाहिए, ताकि इन्हें नए विधेयक में शामिल करने की संभावना टटोली जा सके।

उन्होंने कहा कि केवल कंपनियाँ ही नहीं, शेयरधारक भी नागरिक के रूप में सीएसआर पहल कर सकते हैं। कंपनी मामलों के मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में कंपनियों के लिए स्वैच्छिक सीएसआर मार्गनिर्देशन पेश किए थे।

इन निर्देशों में अन्य बातों के साथ कंपनियों द्वारा अपने बजट में एक निर्धारित राशि सीएसआर गतिविधियों के लिए रखने तथा सीएसआर नीति के बारे में सूचना अपनी वेबसाइट पर तथा सालाना रिपोर्ट में देने बात कही गई है।

मंत्री ने कहा कि सीएसआर पर दिशा-निर्देशों को स्वैच्छिक ही रखा जाना बेहतर है। अगर हम इसे अनिवार्य करते हैं तो कंपनियाँ गलत तरीके से कमाए धन को इन गतिविधियों में लगाना शुरू कर सकती हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi