साइबर सुरक्षा बाजार 87 करोड़ डॉलर पर पहुंचेगा
मुंबई , रविवार, 31 मार्च 2013 (18:45 IST)
मुंबई। साइबर सुरक्षा समाधान का वैश्विक बाजार 2017 तक बढ़कर 87 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा। अनुसंधान फर्म आईडीसी की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर अपराधी हजारों नेटवर्क कंप्यूटरों (बॉटनेट) का इस्तेमाल कर किसी वेबसाइट को ‘जाम’ करते हैं। इस तरह किसी वेबसाइट के बंद होने को डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) कहा जाता है।आईडीसी का कहना है कि इस प्रकार के साइबर हमलों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। आईडीसी के उपाध्यक्ष (सुरक्षा उत्पाद एवं सेवा अनुसंधान) क्रिस्टियन क्रिस्टियानसेन ने एक बयान में कहा कि इस तरह के हमलों से संगठन अनजान होते हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर सुरक्षा समाधान का वैश्विक बाजार 2012 से सालाना 18.2 फीसद की वृद्धि के साथ 2017 तक 87 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा। (भाषा)