Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइबर हमलों से कंपनियों को भारी नुकसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें साइबर हमलों से कंपनियों को भारी नुकसान
नई दिल्ली , रविवार, 2 मई 2010 (20:17 IST)
सॉफ्टवेयर की सुरक्षा के समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी सिमेंटेक के मुताबिक, वर्ष 2009 में साइबर हमलों के चलते भारतीय कंपनियों को करीब 58.59 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

सिमेंटेक के एक अध्ययन के मुताबिक, इसके अलावा, भारतीय कंपनियों को 2009 में संगठन, ग्राहक एवं कर्मचारियों के आँकड़ों के खोने से औसतन 94.56 लाख रुपए का नुकसान हुआ। इसके अलावा उत्पादकता में कमी से औसतन 84.57 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

सिमेंटेक के निदेशक (सिस्टम्ज इंजीनियरिंग) आनन्द नाइक ने बताया ‘आज के इस प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में गोपनीय आँकड़ों का खोना किसी भी संगठन के लिए भारी चिंता का विषय है क्योंकि इससे कारोबार और संगठन की प्रतिष्ठा दोनों ही प्रभावित होती है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi