Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सूर्याफ्लेम के प्रीमियम हॉब्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें सूर्याफ्लेम के प्रीमियम हॉब्स
, रविवार, 26 अगस्त 2007 (18:21 IST)
गत 25 वर्षों से रसोई संबंधी उपकरण बनाने वाली कंपनी सूर्याफ्लेम ने इटली से आयातित बिल्ट इन हॉब्स को बाजार में बिक्री के लिए प्रस्तुत किया है। इनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर का डिजाइनर लुक, तकनीकी उत्कृष्टता एवं गुणवत्ता प्रदान की गई है। गैस के बेहतर उपयोग के लिए विशेष रूप से डिजाइन इन हॉब्स के बर्नर के बीच में भी उतनी ही ऊष्मा मिलती है, जितनी कि चारों ओर।

इससे रोटी अच्छी तरह बनती है। साथ ही इन हॉब्स को जलाने के लिए लाइटर या माचिस का उपयोग नहीं करना पड़ता, ये बर्नर ऑन करते ही स्वतः जल उठते हैं। किसी खतरे से बचाने के लिए इनमें स्टॉप गैस सुरक्षा प्रणाली भी दी गई है। साथ ही एक वर्ष की वारंटी भी उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi