Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेवा का कामकाज खुद देखेगी डेमलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें डेमलर
चेन्नई , रविवार, 26 सितम्बर 2010 (11:31 IST)
दुनिया की सबसे बड़ी ट्रक कंपनी डेमलर ने अपने समूह की कंपनी मर्सिडीज बेंज के प्रीमियम ट्रक एक्ट्रॉस के उत्पादन के बाद बिक्री और बिक्री बाद की सेवाओं का कारोबार अपने हाथ में ले लिया है। डेमलर ने भारत के वाणिज्यिक वाहन वर्ग में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी अपनी पूर्ण सहायक इकाई डेमलर इंडिया कमर्शियल वेहिकल्स के माध्यम से तमिलनाडु के ओरागदम में नया कारखाना लगाने पर 4,400 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। संभवत: कंपनी अपने इस नए संयंत्र में एक्ट्रॉस की असेंबलिंग पर भी विचार करेगी।

डेमलर इंडिया कमर्शियल वेहिकल्स के उपाध्यक्ष (विपणन, बिक्री और ऑफ्टर सेल्स) वीआरवी श्रीप्रसाद ने कहा कि डीआईसीवी की परियोजना आगे बढ़नी शुरू हो गई है, ऐसे में हमने सोचा कि एक्ट्रॉस का कामकाज भी ट्रक टीम (डेमलर इंडिया) को देखना चाहिए।

एक्ट्रॉस का परिचालन डीआईसीवी को स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय एक जुलाई से प्रभावी हो गया है।

एक्ट्रॉस मर्सिडीज बेंज के पोर्टफोलियो से ट्रक की प्रीमियम श्रंखला है। इससे कंपनी के महाराष्ट्र के चाकन के नए संयंत्र में असेंबल किया जाता है। इस संयंत्र की क्षमता सालाना 1,200 ट्रक, बस बनाने की है। अभी तक मर्सिडीज बेंच एक्ट्रॉस का सारा कामकाज देख रही थी। कंपनी ने 2009-10 में इस ट्रक की 215 इकाइयाँ बेचीं।

यह पूछे जाने पर क्या एक्ट्रॉस का उत्पादन डीआईसीवी के नए कारखाने में स्थानांतरित किया जाएगा, श्रीप्रसाद ने कहा कि जब हमने अपने परिचालन को कारगर बनाएँगे, तो उत्पादन का स्थानांतरण तर्क रखता है। हम एक्ट्रॉस का उत्पादन स्थानांतरित करने के बारे में उचित समय पर फैसला करेंगे।

उन्होंने कहा कि डीआईसीवी पहले देश में अपने परिचालन को स्थापित करेगी। यह उपलब्धता और क्षमता पर निर्भर करेगा। डीआईसीवी ने 2012 में भारत के वाणिज्यिक वाहन बाजार में उतरने की योजना के तहत छह से 49 टन वर्ग में ट्रकों की एक नया ब्रांड पेश करने की योजना बनाई है।

कंपनी के ओरागदम के 400 एकड़ में बन रहे संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 36,000 इकाई की होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi