Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाइड्रोजनचलित कार अगले साल

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाइड्रोजनचलित कार अगले साल
बेंगलुरू (वार्ता) , गुरुवार, 22 नवंबर 2007 (15:52 IST)
हाइड्रोजन से चलने वाली देश की पहली कार अगले वर्ष तक सड़कों पर दौड़ने लगेगी। इसरो और टाटा मोटर्स संयुक्त रूप से इस कार के प्रोटोमॉडल को विकसित कर रहे हैं।

इसरो के अध्यक्ष जी माधवन नायर ने कहा कि कार क्रायोजेनिक तकनीक पर आधारित है और इसमें ईंधन के रूप में हाइड्रोजन तथा वायुमंडलीय ऑक्सीजन का इस्तेमाल होगा।

नायर ने कहा कि यह वाहन पर्यावरण के अनुकूल होगा क्योंकि इससे सिर्फ पानी की बूंदों का उत्सर्जन करेगा। वाहन में कोई इंजन नहीं होगा और यह पूरी तरह बिजली से चलेगा। हाइड्रोजन अगली पीढ़ी का ईंधन है। इसके उपयोग की अन्य संभावनाएँ भी तलाशी जा रही हैं।

हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन के विकास के लिए इसरो ने पिछले वर्ष टाटा मोटर्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

उन्होंने कहा कि देश में सहउत्पाद के तौर पर हाइड्रोजन का पूरी तरह उपयोग नहीं किया जा रहा है, जबकि यह जैव ईंधन का सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है।

नायर ने कहा कि हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों के विकास में सबसे बड़ी बाधा यह है कि अभी हम फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी में पारंगत नहीं हुए हैं। हम दूसरे देशों से कुछ मॉडल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi