Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हीरों की ग्रेडिंग भारत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें हीरों की ग्रेडिंग भारत में
मुंबई , रविवार, 2 सितम्बर 2007 (19:25 IST)
हीरे की ग्रेडिंग को आसान बनाने के लिए इंटरनेशनल डायमंड लैबोरेटरीज (आईडीएल) ने भारत में अपनी सेवाओं की शुरुआत की है।

दुबई सरकार द्वारा प्रवर्तित हीरा प्रमाणन लैबोरेटरी आईडीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर मीयस के अनुसार उनकी कंपनी विश्व स्तर पर हीरों के प्रमाणन संबंधी सेवाएँ उपलब्ध कराती है। मानव नेत्र द्वारा हीरे की परख एवं प्रमाणन कार्य में पाई जाने वाली त्रुटियों को देखते हुए कंपनी ने तकनीकी रूप से उन्नत विधियों द्वारा यह कार्य प्रारंभ किया है। कंपनी द्वारा परखे गए हीरे से संबंधित प्रमाणपत्र ऑनलाइन दिया जाता है। कंपनी ने डमास कंपनी के साथ हीरों की ग्रेडिंग से संबंधित करार भी किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi