आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर ने कहा है कि ट्रकों की देशव्यापी हड़ताल जारी रही तो मुद्रास्फीति आधा प्रतिशत बढ़ सकती है।
संस्थान में सीनियर फेलो राजेश शुक्ला ने कहा अगर हड़ताल तीन-चार दिन जारी रहती है तो मुद्रास्फीति में 50 आधार अंक की वृद्धि होगी।
मुद्रास्फीति की दर 20 दिसबर को समाप्त सप्ताह में घटकर दस माह के न्यूनतम स्तर 6.38 प्रतिशत पर आ गई।
शुक्ला ने कहा हड़ताल के कारण कृषि उत्पादन विशेषकर सब्जियों एवं दूध की कीमतें प्रभावित हो रही हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में कुछ उत्पादों की कमी हो सकती है।
रिसर्च एंड इंफॉरमेशन सिस्टम (आरआईएस) के महानिदेशक नागेश कुमार का भी यही मत है। उनका कहना है कि हड़ताल दो से तीन दिन जारी रही तो विशेषकर सब्जियों और फलों सहित कुछ जिंसों की कीमतों में तेजी आएगी।