Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एशिया में तेल की कीमतों में उछाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें लाइट स्वीट क्रूड
वैश्विक वित्तीय बाजार में उठापटक के गहराने और शेयरों में हो रही गिरावट के बाद ऊर्जा की माँग घटने की आशंकाओं के बीच एशियाई बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उछाल दर्ज किया गया और कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुँच गईं।

न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में नवंबर डिलीवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड के मुख्य सौदे का भाव 2.13 डॉलर बढ़कर 89.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया, जबकि सोमवार को भाव 6.07 डॉलर लुढ़ककर 87.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था।

उधर लंदन में नवंबर डिलीवरी के लिए बेंट नॉर्थ सी क्रूड का भाव 1.82 डॉलर बढ़कर 85.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। लंदन में कल यह 6.57 डॉलर प्रति बैरल घटकर 83.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।

टोक्यो स्थित न्यूएज जापान ब्रोकरेज के ऊर्जा डेस्क के प्रबंधक केन हासेगावा ने बताया आज कीमतों में तकनीकी संशोधन देखने को मिल सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi