Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'सीता' ने बढ़ाई मुसीबत, एयर इंडिया की 155 उड़ानों पर पड़ा असर

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'सीता' ने बढ़ाई मुसीबत, एयर इंडिया की 155 उड़ानों पर पड़ा असर
, शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (16:36 IST)
नई दिल्ली। यात्री सेवा प्रणाली में खराबी के कारण सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की उड़ानें शनिवार सुबह करीब 6 घंटे तक ठप रहीं, जिससे इस दौरान एयर इंडिया की उड़ान पकड़ने के लिए गए यात्री जहां के तहां हवाई अड्डों पर फंसे रहे।
 
एयरलाइन को यात्री सेवा प्रणाली मुहैया कराने वाली अमेरिकी कंपनी ‘सीता’ के सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से उसका सर्वर डाउन रहा जिससे यह समस्या आई। इस कारण शनिवार रात तक उड़ानों में देरी की आशंका है। कुल 155 उड़ानों में औसतन 2 घंटे की देरी की संभावना है, 18 घरेलू उड़ानों का समय बदला गया है और कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ सकता है।
 
एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने बताया कि भारतीय समयानुसार तड़के 3.30 से 4.30 तक 'सीता' का सर्वर नियमित रखरखाव के लिए बंद किया गया था। इस दौरान उड़ानें नहीं होती हैं। लेकिन, सर्वर को दोबारा चालू करने पर उसमें सॉफ्टवेयर की कुछ खराबी आ गई। अमेरिका अटलांटा में ‘सीता’ के अभियंताओं की टीम लगातार कोशिश करती रही और सुबह 8.45 बजे यात्री सेवा प्रणाली दुरुस्त की जा सकी।
 
इस खराबी के कारण चेकइन और बैगेज प्रणाली के साथ ही आरक्षण भी बाधित रहा। एयर इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानें सुबह 10 बजे तक बाधित रहीं। इस दौरान लोहानी समेत एयरलाइन के सभी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं हवाई अड्डों पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, प्रचार बीच में ही छोड़ा