Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

20 फीसद की दर से बढ़ रहे हैं हवाई यात्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें 20 फीसद की दर से बढ़ रहे हैं हवाई यात्री
बैंगलुरु , रविवार, 11 अप्रैल 2010 (08:49 IST)
निजी क्षेत्र की विमानन सेवा, किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष विजय माल्या ने कहा है कि घरेलू विमानन उद्योग अब वैश्विक मंदी के प्रभाव से उबर चुका है। यात्रियों की संख्या 20 फीसद की दर से बढ़ रही है।

माल्या ने कहा नागर विमानन क्षेत्र 2008-09 में वैश्विक आर्थिक मंदी से प्रभावित रहा, लेकिन अब दिख रहा है कि यह उस दौर से उबर गया है, गति पकड़ रहा है, क्योंकि यात्री संख्या में 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि हो रही है।

माल्या यहाँ एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के दो दिवसीय सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। वे इस संस्था के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने देश में ही हवाई जहाजों की मरम्मत और रखरखाव के केंद्रों की स्थापना की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि अभी ‘हमें हवाई जहाजों की मरम्मत और रख रखाव संबंधी जाँच के लिए विमान दूसरे देशों में ले जाने पड़ते हैं।

उन्होंने देश में राष्ट्रीय वैमानिकी आयोग बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सभी प्रकार के अनुसंधान और विकास कार्य एक ही छतरी के नीचे लाए जाने चाहिए।

माल्या ने कहा कि इस आशय का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है, पर परियोजना अभी आगे नहीं बढ़ सकी है। उन्होंने इस कार्यक्रम को उच्च प्राथमिकता देने और इसे तेजी से लगू करने की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि न केवल नागर विमान क्षेत्र के लिए बुनियादी सुविधाएँ जुटाने में निजी और सरकारी क्षेत्र के बीच भागीदारी की जरूरत है, बल्कि इस क्षेत्र पर कराधान, साधनों की लागत और विनिमयन के मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi