फ्रांस की टायर कंपनी मिशेलिन ने इस साल भारत में 200 लोगों की नियुक्ति की योजना बनाई है। कंपनी ने कहा कि वह अपने चेन्नई संयंत्र से अगले दो साल के दौरान उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी अगले सात साल के दौरान तमिलनाडु में संयंत्र लगाने के लिए 4,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस संयंत्र में ट्रकों और बसों के रेडियल टायर का निर्माण किया जाएगा।
मिशेलिन के अध्यक्ष (अफ्रीका, भारत और मध्य एशिया) प्रशांत प्रभु ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस साल भारत में कम से कम 200 लोगों की नियुक्ति करने का है। उन्हें पहले थाइलैंड में तीन सप्ताह के पाठ्यक्रम के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद चेन्नई संयंत्र शुरू होने से पहले उन्हें हमारे किसी संयंत्र में भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने चेन्नई संयंत्र के लिए पहले ही 60 लोगों की नियुक्ति कर दी है। पिछले साल नवंबर में मिशेलिन ने तमिलनाडु में ट्रक और बसों के रेडियल टायर संयंत्र पर 4,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की थी। इस संयंत्र में परिचालन 2012 से शुरू होना है।
चेन्नई के पास यह प्रस्तावित संयंत्र 290 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा। इस संयंत्र में स्थानीय समुदाय के 1,500 लोगों को नियुक्त किया जाएगा।
प्रभु ने बताया कि 2011 के अंत या 2012 के शुरू में हम चेन्नई संयंत्र में श्रमिकों को लाना शुरू करेंगे। हालांकि, उन्होंने इसकी और जानकारी नहीं दी। विपणन एवं बिक्री के बारे में उन्होंने कहा कि चेन्नई संयंत्र शुरू होने के बाद हम अपना कार्यबल बढ़ाएँगे। पर उन्होंने इसके लिए कोई संख्या नहीं बताई। भारत में मिशेलिन की बिक्री एवं विपणन टीम में 200 सदस्य हैं। (भाषा)