Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2015 तक हर गाँव होगा बैंक-आरबीआई

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2015 तक हर गाँव होगा बैंक-आरबीआई
सुरतापुर , गुरुवार, 6 मई 2010 (14:36 IST)
भारतीय रिजर्व बैंक के उप गवर्नर केसी चक्रवर्ती कहा है कि वर्ष 2015 तक देश के सभी गाँवों के लोगों के दरवाजों तक बैंकिंग सेवाएँ पहुँच जाएँगी।

भारतीय रिजर्व बैंक के प्लेटिनम जयंती वर्ष के अवसर पर वाराणसी से लगभग चालीस किलोमीटर दूर चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक के सुरतापुर गाँव में आयोजित ‘आउटरीच कार्यक्रम’ के अवसर पर चक्रवर्ती ने घोषणा की कि देश के सभी गाँवों में सभी लोगों के द्वार तक बैंकों को वर्ष 2015 तक पहुँचा दिया जाएगा।

चक्रवर्ती ने बताया कि अगले पाँच वर्षों में सभी सरकारी बैंकों और अन्य बैंकों को देश की उस पचास प्रतिशत से अधिक आबादी तक पहुँचने को कहा गया है जिनको अब तक बैंकिंग सुविधाएँ नहीं प्राप्त हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 तक तो देश के दो हजार से ज्यादा आबादी वाले गाँवों में बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi