यह वर्ष अधिवर्ष (लीप ईयर) होने के कारण केंद्रीय बजट के 29 फरवरी को प्रस्तुत किए जाने की संभावना है। संसद के तीन माह लंबे सत्र के 25 फरवरी को प्रारंभ होने की संभावना है।
वित्तमंत्री पी. चिदंबरम विभिन्न विशेषज्ञों से बजट पूर्व सलाह-मशविरा शुरू कर चुके हैं। अभी तक वे किसानों, उद्योगपतियों और अर्थशास्त्रियों से मिल चुके हैं। अब वे सी. रंगराजन की अध्यक्षता वाली प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद से मिलेंगे। यह बजट मौजूदा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा।