Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

3जी के लिए आरकाम ने दिए 8585 करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें 3जी के लिए आरकाम ने दिए 8585 करोड़
नई दिल्ली , सोमवार, 31 मई 2010 (23:42 IST)
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने सरकार को 3जी स्पेक्ट्रम के लिए सोमवार को 8585.04 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कर दिया। आरकाम को एक खुली बोली के तहत दिल्ली और मुंबई सहित 13 सालों में 3जी सेवा के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल सहित सभी दूरसंचार कंपनियों के लिए आवंटित 3जी स्पेक्ट्रम के लिए भगुतान की आज अंतिम तारीख है।

3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 34 दिन तक चली थी और इससे सरकार को 67719 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। नीलामी में नौ ऑपरेटरों ने भाग लिया था। आरकाम को 13 सालों में 3जी स्पेक्ट्रम हासिल हुआ है।

इससे आरकाम सीडीएमए में 3जी क्षमता के साथ एकमात्र अखिल भारतीय ऑपरेटर हो गई है। कंपनी 3जी सेवा पर आधारित कवरेज के मामले में तीन शीर्ष कंपनियों में गिनी जा रही है।

कंपनी ने कहा है कि उसके पास पहले से राष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक जीएसएम नेटवर्क है, ऐसे में उसे 3जी नेटवर्क के लिए काफी कम राशि खर्च करना पड़ेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi