Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RBI की घोषणा से रुपए में बहार, डॉलर के मुकाबले 45 पैसे का जोरदार उछाल

हमें फॉलो करें RBI की घोषणा से रुपए में बहार, डॉलर के मुकाबले 45 पैसे का जोरदार उछाल
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (12:38 IST)
मुंबई। भारतीय रुपया शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 45 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 76.42 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अर्थव्यवस्था में नकदी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को रिजर्व बैंक की घोषणाओं के बाद रुपए में यह मजबूती दिखी है।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बैंकों की रिवर्स रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती के अलावा राज्यों को अतिरिक्त नकदी उपलब्ध कराने सहित कई उपायों की घोषणा की।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत और विदेश में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से रुपए को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 76.59 पर खुला और फिर आगे डॉलर के मुकाबले बढ़त दर्शाता हुआ 76.42 के स्तर पर पहुंच गया, जो उसके पिछले बंद भाव के मुकाबले 45 पैसे ऊपर है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 76.87 रुपये प्रति डालर पर आ गया था।

इस बीच घरेलू पूंजी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता बने रहे और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने गुरुवार को सकल आधार पर 2,920.36 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिकवाली की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या बिहार के पोल्ट्री में पाया गया कोरोना वायरस का संक्रमण...जानिए पूरा सच...