Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Excise duty घटाने के बाद जानिए क्या हैं देश अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Excise duty घटाने के बाद जानिए क्या हैं देश अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
, शुक्रवार, 5 नवंबर 2021 (09:35 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के नरम पड़ने के बावजूद सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं है। दिवाली के अवसर केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपए तथा 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी।

इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर वैट में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों की कीमतों में और कमी आयी है। हालांकि दिल्ली सरकार के वैट कम नहीं करने से दिल्ली में इसकी कीमत कल के स्तर पर स्थिर है। राजधानी में दिल्ली में कल पेट्रोल 6.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल 11.75 रुपए सस्ता हो गया। इस कमी के बाद राजधानी में पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर आ गया था।
 
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैट में कमी किए जाने से दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 5.91 रुपए सस्ता होकर 95.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 87.01 रुपए प्रति लीटर पर है।
अब तक भोपाल में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा बिक रहा था लेकिन राज्य सरकार द्वारा वैट में कटौती करने के बाद मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर पर है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। पटना में पेट्रोल 105.92 रुपए और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है।
 
देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के आसपास आ चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी 90 रुपए के आसपास है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चा तेल बढ़त के साथ खुले। शुक्रवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार बढ़त के साथ शुरू हुआ है। ब्रेंट क्रूड 0.97 प्रतिशत बढ़कर 81.32 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.10 प्रतिशत उठकर 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COP26 में जलवायु परिवर्तन पर चुनौतियों के निपटने के भारत के घोषणा पत्र की IMF ने की तारीफ